काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने कोरोना के चलते रोकी गईं परीक्षाओं से परेशान 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को राहत दी है। बोर्ड अंग्रेजी विषय को छोड़कर अन्य दो विषयों में फेल विद्यार्थियों को परिणाम के बाद कंपार्टमेंट परीक्षा के फार्म भरने को समय देगा। बोर्ड ने सत्र 2019 में पहली बार कंपार्टमेंट की सुविधा दी थी, इस बार इसमें दो विषय जोड़े गए हैं।
सी कंपार्टमेंटल परीक्षा में बदलाव किया है। यह सुविधा दोनों बोर्ड परीक्षाओं में अपीयर होने वाले परीक्षार्थियों को मिलेगी। कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड में अंग्रेजी में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। केवल अंग्रेजी में फेल परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं दे सकते हैं। राजधानी शिमला में इस बोर्ड से संबद्ध बीसीएस, ऑकलैंड हाउस, ब्वॉयज, गर्ल्स के अलावा दसवीं तक का शैले डे स्कूल शामिल है।