कोरोना वायरस से निपटने के लिए भले ही तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लोगों में दहशत भी है। यही वजह है कि लोगों को जहां भी विदेशी नजर आ रहे हैं वह तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर रहे हैं। दक्षिण-पूर्व जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर शाम 100 नंबर पर कॉल की गई कि जामिया नगर स्थित नूंह मस्जिद में काफी संख्या विदेशी हैं और इनमें कोरोना के लक्षण देखे गए हैं।
सूचना के तत्काल बाद स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मस्जिद में रह रहे थाईलैंड के छह कोरोना संदिग्ध मिले। सभी को एंबुलेंस से आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद नूंह मस्जिद के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जामिया नगर इलाके में स्थित अन्य मस्जिदों से भी कॉल आ रही हैं।
इन पर विशेष नजर
दक्षिण दिल्ली की मस्जिदों में नमाज पढ़ने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज के जमाती इन मस्जिदों में रहे थे, जहां उन्होंने भी नमाज अदा की होगी। हालांकि, यह अभी ठीक से पता भी नहीं चला है कि ये जमाती कब से मस्जिदों में रह रहे थे। ऐसे में विदेशी जमातियों की वजह से नमाजी भी संक्रमित हुए होंगे। इसलिए इस इलाके में नजर रखी जा रही है।
पुलिसकर्मियों में भी दिखे लक्षण
कई टीमों ने मरकज के बाद निजामुद्दीन थाने को भी सैनिटाइज किया। बताया जा रहा है कि थाने में तैनात पुलिसकर्मियों में भी थोड़े बहुत लक्षण नजर आने लगे हैं, इसलिए उनकी भी जांच की जा रही है।